क्रिसमस–न्यू ईयर पर ट्रैफिक प्लान लागू, गूगल मैप्स पर मिलेंगी रूट डायवर्जन की जानकारी

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने देहरादून और मसूरी के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह योजना 20 दिसंबर से 1 जनवरी तक अलग-अलग दिनों में लागू रहेगी। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्जन, तय पार्किंग और ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती रहेगी। नो-पार्किंग में खड़े और यातायात में बाधा बनने वाले वाहनों को क्रेन से हटाया जाएगा।
ट्रैफिक एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि मसूरी आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी गूगल मैप्स पर अपडेट की जाएगी। इससे पर्यटकों को यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी। दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था तैयार की गई है।
मसूरी में ट्रैफिक को वन-वे सिस्टम, डायवर्जन और शटल सेवा के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। पार्किंग क्षमता 70 प्रतिशत भरने पर प्लान-बी लागू किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर किंग क्रेग, गज्जी बैंड और कुथाल गेट से शटल सेवा शुरू की जाएगी। मसूरी और देहरादून में कई अस्थायी पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें। यात्रा से पहले रूट अपडेट की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।




