देहरादून में हादसा: तेज रफ्तार कार ने 19 वर्षीय छात्रा को मारी टक्कर, हालत नाजुक

देहरादून: कल मंगलवार को शहर के सरोवर होटल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। 23 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही 19 वर्षीय प्रज्ञा सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। प्रज्ञा उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में क़ानून की छात्रा हैं और हादसे के बाद से कोमा में हैं। फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला हिट एंड रन का है। पटेलनगर थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय प्रज्ञा दिल्ली से बस से लौटी थीं और घर की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।
प्रज्ञा की मां, आशा सिंह — जिन्होंने अपने पति को कई साल पहले खो दिया था — अब अपनी बेटी के लिए अस्पताल में दिन-रात प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हादसे ने उनके परिवार की नींव हिला दी है। उनका सबसे छोटा बेटा, जो मात्र 13 वर्ष का है, गहरे सदमे में है।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पेपर लीक मामला: सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, खालिद, सुमन, साबिया और हीना नामजद
पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने कहा है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



