देहरादून में 6 नवंबर को रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियाँ देंगी नौकरी के अवसर

देहरादून: उत्तराखंड के सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से “स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट फेस्टिवल 2025” के तहत एक भव्य रोजगार मेला 6 नवंबर को आईटीआई निरंजनपुर, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसमें 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी।
मेले में फार्मास्युटिकल, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियाँ भाग लेंगी। इन कंपनियों द्वारा आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक, साथ ही आईटीआई, डिप्लोमा, डी.फार्मा और बी.फार्मा धारकों के लिए भी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी विदेशों में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में कौशल विकास, उद्योग और पर्यटन विभाग के सहयोग से सेक्टोरल सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – देहरादून में हादसा: तेज रफ्तार कार ने 19 वर्षीय छात्रा को मारी टक्कर, हालत नाजुक
सफल उद्यमियों, विशेषज्ञों और स्टार्टअप संस्थापकों को भी आमंत्रित किया गया है, जो अपने अनुभव साझा कर युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास की दिशा में प्रेरित करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, देहरादून में पंजीकरण करा सकते हैं।



