धामी सरकार 4400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

धामी सरकार 4400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए धामी सरकार एक और अवसर लेकर आई है। राज्य में 11 विभागों में रिक्त समूह ग के 4405 पदों पर इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार अब तक 16,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड बना चुकी है, जो राज्य के 23 साल के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि है।

15 सितंबर से शुरू होगा आवेदन

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, 11 विभागों के 4405 रिक्त पदों के अधियाचन को स्वीकृति मिल चुकी है। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत परीक्षा तिथि और परिणाम जारी करने का भी शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। मर्तोलिया ने बताया कि पूर्व में संपन्न की गई भर्तियां तय समय सीमा के भीतर पारदर्शिता के साथ पूरी की गई हैं, और आगे भी इसी तरह भर्ती प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें – छात्रा से छेड़खानी के विरोध में 10 घंटे बंद रहा देहरादून का पलटन बाजार, बढ़ी पुलिस तैनात

इन पदों पर मिलेगी नौकरी

  • पुलिस आरक्षी: 2000 पद
  • वन आरक्षी: 700 पद
  • इंटर स्तरीय पद: सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक – 1200 पद
  • वैयक्तिक सहायक: 280 पद
  • वैज्ञानिक सहायक: 50 पद
  • स्नातक स्तरीय पद: 50 पद
  • सहायक विकास अधिकारी: 40 पद
  • वाहन चालक: 25 पद
  • लाइब्रेरियन: 10 पद
  • प्राईमरी शिक्षक (एसटी): 15 पद
  • आईटीआई विभिन्न ट्रेड: 35 पद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारी सरकार राज्य में सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाकर पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां दिला रही है। पहले नकल माफिया द्वारा नौकरियों की सौदेबाजी की जाती थी, लेकिन अब प्रतिभाशाली युवाओं को न्याय मिल रहा है। हमने उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दिलाने का संकल्प लिया है।”

Related articles

Leave a Reply

Share