दून अस्पताल की इमरजेंसी में मारपीट, स्टाफ से अभद्रता के बाद डॉक्टरों ने सेवाएं बंद कीं

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात दो गुटों के बीच हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। हालात तब और बिगड़ गए जब बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल स्टाफ के साथ युवकों ने अभद्रता की। घटना से नाराज डॉक्टरों ने कुछ समय के लिए इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दीं।
जानकारी के अनुसार पलटन बाजार क्षेत्र में युवकों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। एक गुट के युवक घायलों को लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। कुछ ही देर बाद दूसरा गुट भी अस्पताल पहुंच गया और इमरजेंसी परिसर में दोबारा मारपीट शुरू हो गई।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों ने स्थिति संभालने का प्रयास किया। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इससे आक्रोशित डॉक्टरों ने सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी का गेट बंद कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए एंबुलेंस को भी बाहर ही रोक दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने डॉक्टरों से बातचीत कर इमरजेंसी सेवाएं दोबारा शुरू कराने का प्रयास किया। देर रात तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई थी।
घटना ने एक बार फिर दून अस्पताल की इमरजेंसी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।




