जी0जी0 आईं0 सी0 का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

जी0जी0 आईं0 सी0 का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

देहरादून,31 मार्च –इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव डॉ०एम०एस०अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। युवा शक्ति का सदुपयोग योजनाबद्ध तरीके से करके रचनात्मक कार्योंं को अंजाम देना इसका उद्देश्य है।

डॉ0 अंसारी जी० जी० आई० सी० राजपुर रोड पर छात्राओं के सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिविरार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिविर को विशेष सफल बताया।

अति विशिष्ट अतिथि व आल इंडिया वीमेंस कांफ्रेंस (मेन) की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा चावला ने सरकारी योजनाओं सहित अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में एन० एस० एस० की छात्राओं की भूमिका को विशेष प्रभावशाली एवं सराहनीय बताया।

एन०एस०एस० की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋतु मलिक ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान यूथ रेडक्रास कमेटी के अध्यक्ष व मुख्य आपदा प्रशिक्षण अधिकारी अनिल वर्मा द्वारा अग्नि शमन,आपदा के दौरान घायलों को मलबे से सुरक्षित निकालने के बचाव के आपातकालीन तरीकों के साथ ही उन्हें प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन (सीपीआर) देकर हार्ट अटैक के व्यक्ति को पुनर्जीवन प्रदान करने का विधिवत् प्रशिक्षण दिया।

इसके अतिरिक्त रक्तदान, नेत्रदान तथा अंगदान करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया ।आल इंडिया कांफ्रेंस की अरुणा चावला द्वारा महिला अधिकारों की जानकारी दी गई।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन* के नेतृत्व में मताधिकार एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चलाकर समीपवर्ती क्षेत्रों में जनजागरण किया। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन में पहुंचाई।

श्रमदान के तहत विद्यालय प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र में सर्वोच्चता अभियान चलाया।
छात्राओं ने टीम लीडर करिश्मा पंवार के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

रेडक्रास सोसायटी द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत रोप रेस्क्यू का प्रर्दशन करने वाली टीम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दल की छात्राओं को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान करके प्ररस्कृत किया।

साथ ही एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई एवं कार्यक्रम अधिकारी ऋतु मलिक को सम्मानित किया गया।

जी० जी०आई०सी० की प्रधानाचार्या व कार्यक्रम अध्यक्ष ‌ श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋतु मलिक ने विशिषट अतिथि व यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को 134 बार रक्तदान करने सहित छात्राओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जी०जी० आईं०सी० राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्रीमती सुबोधिनी जोशी, पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव, श्रीमती कविता रूहेला सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

admin

Leave a Reply

Share