रुद्रप्रयाग में छात्र पर गुलदार ने किया हमला
रुद्रप्रयाग जिले में जखोली ब्लॉक के जीआईसी बुढ़ना के छात्र को आज (गुरुवार) को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। सड़क बंद होने से कारण ढाई किमी. पैदल चलकर छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।