हर्षिल के पास यात्रियों से भरी बस का टायर हवा में लटका, ऐसे बची सबकी जान

हर्षिल के पास यात्रियों से भरी बस का टायर हवा में लटका, ऐसे बची सबकी जान

गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के समीप एक गंभीर हादसा होने से बच गया जब यात्रियों से भरी बस का एक टायर हवा में लटक गया। सड़क का पुस्ता टूटने से यह हादसा हुआ, जिसने बस को असंतुलित कर दिया और यात्रियों में डर का माहौल बना दिया। हालांकि, तत्काल सूचना मिलने पर हर्षिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

थानाध्यक्ष जगत सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार शाम की है, जब घनसाली, टिहरी गढ़वाल के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री से झाला की ओर जा रही थी। नेलांगना के पास, बस चालक ने सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के लिए बस को पीछे किया। तभी बस का आगे का टायर सड़क के टूटे हुए हिस्से के कारण हवा में लटक गया।

इसे भी पढ़ें – बेरीनाग में अवैध मस्जिद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ का धरना-प्रदर्शन

इस घटना से बस में सवार 40 यात्री घबरा गए, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस और सेना की क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री बिना किसी चोट के सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए। ये यात्री घनसाली क्षेत्र से देवडोली के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आए थे।

Read This News In English – Near Miss: Bus with 40 Passengers Left Dangling After Road Collapse Near Harsil

admin

Leave a Reply

Share