भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी
प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, दून समेत अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं, बारिश को देखते हुए देहरादून के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि सभी विद्यालयों को यह सूचना प्रेषित कर दी गई है और जिला शिक्षा अधिकारी इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराएंगे।
Due to the heavy rain alert issued by the Meteorological Department, schools from class 1 to 12 in Dehradun district will remain closed tomorrow i.e. 23 July. The District Magistrate Dehradun Office has issued orders in this regard. pic.twitter.com/Aqyss336Ka
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा 22 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 23 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 23.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।