गंगोत्री हाईवे पर लगा जाम
चारधाम यात्रा शुरू होते ही गंगोत्री हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। रविवार को यात्रा के तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात मोड़ पर वाहनों की कतार लग गई। जिसके चलते धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री घंटों जाम में फंसे रहे। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाटोद्घाटन के साथ धामों के दर्शन व पूजन को उमड़ रही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा में पंजीकरण के लिए रुकना पड़ा तो प्रशासन करेगा रहने-खाने का इंतजाम
गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात मोड़ पर दोपहर बाद करीब ढाई किलोमीटर लंबा जाम लगा। जिसके चलते तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पुलिस ने गंगनानी, सोनगाड़ से गेट सिस्टम से वाहनों की आवाजाही करवाकर जाम खुलवाया। हालांकि यहां हाईवे संकरा होने से जाम की स्थिति बनी हुई है।