सुनारा गांव के प्रधान कुलदीप रावत को जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित

उत्तरकाशी के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत का चयन जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया है। उन्हें आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
प्रधान कुलदीप रावत ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा उनके ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए चयनित किया गया है। वे जनपद से एकमात्र प्रधान हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायत के अधीन एक स्थायी समिति होती है, जिसका मुख्य कार्य केंद्र सरकार के प्रमुख जल जीवन मिशन के तहत गांवों में जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं का प्रबंधन, संचालन और रख-रखाव करना है। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल ने बताया कि पेयजल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने के आधार पर इस पुरस्कार के लिए प्रधान कुलदीप रावत का चयन किया गया है।