नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति को निफा द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2019 सेे नवाजा गया
देहरादून–श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ऑडिटोरियम में National Integrated form of artists and activist nifa के द्वारा कई समाजसेवीओं तथा संस्थान को सम्मानित किया गया। जिसमें जनहित कार्यों के लिए पछवा दून में अग्रणी जनहित कार्य करने वाली संस्था नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर को निफा द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2019 से नवाजा गया। इस अवसर पर खचाखच भरे महंत इंद्रेश ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर श्री सुनील गामा तथा विशिष्ट अतिथि कवि साहित्यकार डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण ,निफा के चेयरमैन श्री प्रितपाल सिंह पन्नू ,अभिनेता राजेश मालगुडी ,खेल विभाग से श्री नीरज गुप्ता ,ग्रीन फील्ड स्कूल के प्रबंधक श्री उदय नंदा, आर्टिस्ट सरदार हरकिशन सिंह तथा एन एसपीआर के श्री आरिफ खान की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक अमर सिंह कश्यप को इस अवॉर्ड सम्मेलन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नई दिशा की तरफ से रामकिशन कश्यप, राजेश कुमार ,सुधीर कांबोज, अशोक वर्मा , यज्ञ भूषण शर्मा, विशाल बजाज ,रेशमा बजाज, सतीश वर्मा ,राजेश कुमार द्वितीय ,अजय कुमार, अमित कुमार ,राजेश कुमार तृतीय, सहित सैकड़ों लोगों के भव्य कार्यक्रम में संस्था को स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सुनील गामा ने श्री अमर सिंह कश्यप के कार्यक्रम तथा नई दिशा के उद्देश्य के बारे में भी चर्चा की और कहा अच्छा काम करने वालों के हजारों लोग दुश्मन हो जाते हैं लेकिन संघर्ष से विजय होती है। संघर्ष जारी रहना चाहिए उन्होंने कहा कि नई दिशा द्वारा उठाए गए साहसिक कदम भविष्य में प्रेरणा के लिए जाने जाएंगे। उन्होंने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म आफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के द्वारा पूरी दुनिया में समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं ।जिसके लिए निफा का नाम 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है ।ऐसी संस्था से सम्मान पाने के बाद नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप द्वारा निफा की पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया गया । निफा के चेयरमैन श्री प्रितपाल सिंह पन्नू जी ने कहा कि निफा के द्वारा बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं को भविष्य में भी सम्मानित किया जाएगा क्योंकि जो संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं उनका कार्यक्रम लोग देख रहे हैं। जोकि सराहनीय है उसके परिणाम क्षेत्र में आ रहे हैं। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा पर्यावरण तथा खनन को लेकर माननीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली को लिखे पत्रों तथा सिडकुल क्षेत्र के भ्रष्टाचार व सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की लड़ाई या पोर्न साइट पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान नई दिशा के लिए प्रेरणा कार्यक्रम चलाकर स्कूली बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान तथा किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देकर हम शासन प्रशासन की मदद कर रहे हैं इसलिए नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस की हकदार है। इस अवॉर्ड सम्मेलन में सुश्री रीता सूरी पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल ,डॉ शैलेंद्र कौशिक, डॉ मुकुल शर्मा ,संतोष कुमार, गणेश चंद्र ,सरदार हरकिशन सिंह ,हर्ष चौहान ,स्वर्ण सिंह चौहान ,श्री रवि सिंह नेगी ,नरेंद्र सिंह, नेहा जैन नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ,न्यू विजन समिति ,दून वेलफेयर ट्रस्ट, संयुक्त नागरिक संगठन ,दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ,नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ,दून डिफरेंट ली टेबल ,ट्रस्ट नवरात्रि सेवा समिति, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ,ग्रीनवुड स्कूल, गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल को भी विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम में निफा की उत्तराखंड में 8 जिला ब्रांच का भी उद्घाटन किया गया ।जिसमें उत्तराखंड में युवा जोड़े जाएंगे और उन्हें एक जनसेवा की भावना से ओतप्रोत करके राष्ट्र सेवा के लिए तैयार किया जाएगा।