राज्यपाल – जिस राष्ट्र में वीरता को पूजा और सराहा जाता है उसे कोई हरा नहीं सकता

राज्यपाल – जिस राष्ट्र में वीरता को पूजा और सराहा जाता है उसे कोई हरा नहीं सकता

अमर उजाला वीरता पुरस्कार: राज्यपाल बोले- जिस राष्ट्र में वीरता को पूजा और सराहा जाता है उसे कोई हरा नहीं सकता शहीद सम्मशहीदों के परिजनों का सम्मान, बोले राज्यपाल- अमर उजाला और सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के संयुक्त आयोजन के तहत मां तुझे प्रणाम अभियान में शुक्रवार को वीर शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिक और उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान राज्पाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं तो जवानों की वजह से। जिस राष्ट्र में वीरता को पूजा और सराहा जाता है उसे कोई हरा नहीं सकता।वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों, माताओं को नमन करते हुए कहा कि  देश की रक्षा करने वाला हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से होता है।  चाहे अधिकारी के रूप में हो चाहे जवान के रूप में हो। यहां का हर सैन्यकर्मी गर्व से देश की रक्षा करता है। कोई जवान जब शहीद होकर आता है तो सरकार उसके परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी।

एनडीए में सिलेक्ट होने वाले बच्चे को एक लाख रुपये देगी सरकार
अब तक 24 लोगों को नौकरी दी है। विधवा पेंशन बढ़ाकर दस हजार की गई है। परमवीरचक्र को 50, अशोक चक्र को 50 लाख किया है। लगातार सैनिकों के सम्मान में काम कर रहे हैं। विशाल सैन्यधाम 98 करोड़ से बन रहा है। 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी लेकर आये। मुख्य द्वार जनरल रावत के नाम पर होगा। कहा कि जो बच्चा एनडीए में सिलेक्ट होगा उसे एक लाख रुपये सरकार देगी।

वीर योद्धाओं ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे में इन वीर योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से 10 शहीद वीर योद्धाओं के परिजनों, दो पूर्व सैनिक और 15 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम अभियान में स्वतंत्रता दिवस पर सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के सह

ये हैं कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी
वीरता पुरस्कार समारोह में सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के अलावा, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दूनबन कॉपलेक्श पेंटा रियलटोर प्राइवेट लिमिटेड, बलूनी क्लासेस, जेबीआईटी, हाइप और इंडियन ऑयल मुख्य सहयोगी हैं।

admin

Leave a Reply

Share