आठ जुलाई से होगी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा

आठ जुलाई से होगी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। आगामी आठ जुलाई से 13 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इससे पूर्व तक सीयूईटी के माध्यम से पीजी में प्रवेश दिया जाता था, लेकिन बीते साल छात्रों को हुई परेशानी को देखते हुए विवि ने विश्वविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था।

इसे भी पढ़ें – सीएम पोर्टल पर लॉग-इन ना करने वाले अफसरों से स्पष्टीकरण लें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि आठ जुलाई से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। छात्र विवि की अधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी देख सकते हैं। प्रवेश पत्र में भी परीक्षा तिथि दी गई है। उन्होंने बताया आठ जुलाई को एलएलबी, एलएलएम, एमबीए समेत एमएससी व एमए के कुछ पाठ्यक्रमों की चार शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा होगी। 9 जुलाई को रिमोट सेंसिंग, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान समेत 12 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा होगी। 10 से 13 जुलाई तक भी एमएससी व एमए के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

Related articles

Leave a Reply

Share