जनहित कार्यों में लेटलतीफी पर होगी सख्त कार्रवाई: डीएम सविन बंसल
देहरादून – देहरादून में जनहित से जुड़े विषयों पर कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दुपहिया वाहन से निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें ड्रेनेज सिस्टम सुधार, यातायात सुगमता, और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की गई।
डीएम ने आईएसबीटी पर सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज सुधार हेतु एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश एनएच अधिकारियों को दिया। जनहित के कार्यों में देरी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों से कहा कि बारिश के पानी की निकासी के लिए अस्थाई ड्रेनेज का प्रस्ताव 15 दिन में तैयार करें।
इसे भी पढ़ें – पीएम स्वनिधि योजना में उत्तराखंड ने हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य
महिला सुविधा के लिए शहर में पांच स्थानों पर पिंक शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नई लाइट लगाने और पुरानी लाइटों की मरम्मत हेतु पुलिस विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की वित्तीय बाधा नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में नगर निगम, सिंचाई, लोक निर्माण और एनएच विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।