उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 1410 पदों पर जल्द होगी भर्ती
उत्तराखंड के युवाओं के लिए नौकरी के बेहतरीन अवसर आने वाले हैं। राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 1410 पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर, काउंसलर, टेक्नीशियन और नर्सिंग अधिकारियों के इन पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इन भर्तियों से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। वर्तमान में राज्य में NHM के तहत 6,246 पदों को मंजूरी मिली है, जिनमें से 4,836 पद पहले से भरे हुए हैं। शेष 1410 खाली पदों को भरने के लिए तैयारी तेजी से की जा रही है। गढ़वाल और कुमाऊं के सभी अस्पतालों में इन स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का बढ़ा वेतन
एएनएम के पदों पर भी होंगी भर्तियां
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य में 351 एएनएम के खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा। चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने इन भर्तियों के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, और 30 सितंबर के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।