ऊखीमठ बनेगा सीएचसी, मक्कूमठ पीएचसी: स्वास्थ्य सचिव का निरीक्षण

ऊखीमठ बनेगा सीएचसी, मक्कूमठ पीएचसी: स्वास्थ्य सचिव का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि ऊखीमठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को उन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बनाया जाएगा। इसके साथ ही मक्कूमठ स्वास्थ्य उपकेंद्र को अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला जाएगा। इन घोषणाओं पर जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, जो रुद्रप्रयाग के प्रभारी सचिव भी हैं, ने जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान इन घोषणाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि जिले के ग्रामीण इलाकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मक्कूमठ में जनसंख्या कम होने के बावजूद, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के तहत इसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. राजेश कुमार ने ऊखीमठ और मक्कूमठ के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और मेडिकल स्टाफ को मरीजों की जांच और इलाज के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, डॉ. राजेश कुमार ने सोनप्रयाग और सीतापुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोकनिर्माण, सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर तेजी से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि और भूस्खलन से प्रभावित केदारनाथ पैदल मार्ग और गौरीकुंड-सोनप्रयाग राजमार्ग की मरम्मत के कार्य तेजी से चल रहे हैं और वैकल्पिक पैदल मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले एक महीने में यह मार्ग पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी की महक चौहान एशिया रग्बी अंडर 18 चैंपियनशिप में करेंगी प्रतिभाग

स्वास्थ्य सचिव ने सोनप्रयाग बाजार और सीतापुर में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सोन नदी के किनारे चल रहा कार्य अगले 15 दिनों में पूरा हो जाएगा, जबकि सीतापुर पार्किंग की बाढ़ सुरक्षा का कार्य भी गति से हो रहा है।

admin

Leave a Reply

Share