उत्तराखंड में उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए पांच जुलाई से होगा चयन, हर माह मिलेगी 1500 रुपये छात्रवृत्ति

उत्तराखंड में उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए पांच जुलाई से होगा चयन, हर माह मिलेगी 1500 रुपये छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा कर दी है। न्याय पंचायत और नगर निगम स्तर पर पांच जुलाई से चयन प्रक्रिया शुरू होगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, राज्य के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

खेल मंत्री ने कहा, चयन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है। योजना के तहत हर जिले में 8 से 14 वर्ष तक के 150 बालक एवं इतनी ही बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित बालक व बालिकाओं को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति दिए जाने की व्यवस्था है।

विकासखंड, नगर निगम, नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद 19 जुलाई 2024 से जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया होगी। 22 जुलाई 2024 को अंतिम चयन सूचियों का जिला स्तर पर प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 29 जुलाई को हर आयु वर्ग के चयनित बालक, बालिकाओं का सम्मान एवं छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम होगा।

admin

Leave a Reply

Share