स्याही का निशान दिखाओ, मुफ्त पेट्रोल ले जाओ
लोकतंत्र में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को कस्बे के एक युवा पेट्रोल पंप व्यवसाई ने अनोखी पहल की है। उसने मतदान की स्याही उंगली में लगी दिखाने पर पेट्रोल में छूट दिए जाने का ऑफर दिया है। कस्बे के अनुराग गुप्ता ने बताया कि लोग बड़े चुनाव में मतदान करने को गंभीरता से नहीं लेते हैं। जबकि यह देश व लोकतंत्र के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने दो दिन की स्कीम निकाली है। जो भी मतदान के दिन 13 मई व उसके दूसरे दिन अपनी उंगली में मतदान करने की स्याही दिखायेगा उसे प्रति सौ रुपए के पेट्रोल पर एक रुपए अधिक का पेट्रोल दिया जाएगा। यदि कोई पांच सौ का पेट्रोल लेता है तो पांच सौ पांच रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दो दिन की स्कीम उनके पतारा कस्बे के पास स्थित कुष्मांडा पेट्रोलियम पंप व कानपुर रोड स्थित अनुराग ट्रांसपोर्ट पंप में रहेगी। लोग मतदान करें और लाभ पाएं।