सुपरस्टार सिंगर’ के ऑडिशन में दिखा दूनवासियों का जलवा लेवल-1 के ऑडिशन में शामिल होने के लिए 200 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे आईएसबीटी रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ऑडिशन

सुपरस्टार सिंगर’ के ऑडिशन में दिखा दूनवासियों का जलवा लेवल-1 के ऑडिशन में शामिल होने के लिए 200 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे आईएसबीटी रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ऑडिशन

देहरादून। प्रसिद्ध रियलिटी शो ’सुपरस्टार सिंगर’ के ऑडिशन का जादू बृहस्पतिवार को दूनवासियों के सर चढ़कर बोला। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित लेवल-1 के ऑडिशन में शामिल होने के लिए दून समेत आसपास के क्षेत्रों से 200 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे।

दूसरे लेवल में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें से केवल 5 प्रतिभागियों का फाइनल सैलेक्षन हुआ है जो अब दिल्ली में अपनी प्रस्तुति देगें ।

मंगल मिश्रा (म्यूजिक डाइरेक्टर), सौरभ (इन्डियन आइडल फेम), गायक रिजवान पान्डे और नीरज शर्मा, ऑडिषन के प्रमुख जज रहे। ऑडिषन को सफल बनाने के लिए मुम्बई से 60 लोगों की टीम एक दिन पहले से ही विद्यालय में व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद थे।

सभी जजेस ने सोषल बलूनी पब्लिक स्कूल का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें बड़ा हर्ष हुआ कि यह अवसर उन्हें देहरादून में मिला जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र सिंह पंवार और श्री विपिन बलूनी जी व तमाम षिक्षक गणों का उनके सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Related articles

Leave a Reply

Share