शांति समिति की बैठक में पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

शांति समिति की बैठक में पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

सहारनपुर। नागल सीओ देवबंद अजय कुमार शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम एवं आपसी सदभावना बनाए रखने का त्योहार है हम समाज के सभी लोगों को साथ में लेकर त्योहार मनायें।

सीओ देवबन्द शनिवार को थाना नागल के प्रांगण में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने आचार संहिता के बारे में ग्राम प्रधानों व क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग भी मतदान अधिक से अधिक मात्रा में कराने का प्रयास करें।

तहसीलदार देवबंद कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा, एसडीओ विधुत राजकुमार, पूर्ति अधिकारी दिनेश चन्द्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर नें भी बैठक को सम्बोधित किया।

इस दौरान पपिन चौधरी, चौ.राजवीर सिंह, सुभाष चौधरी, अनिल कुमार, सुरेश राणा, मिनाक्षी चौधरी, रजनी राणा, सारिका वालिया, कुसुम, सेठपाल, प्रतिमा सहित सैकड़ों अध्यापक, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट।

रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share