स्मार्ट सिटी कैमरों से कटने वाले चालान का मैसेज अब हिंदी में भी

स्मार्ट सिटी कैमरों से कटने वाले चालान का मैसेज अब हिंदी में भी

अब स्मार्ट सिटी के कैमरों से कटने वाले चालान का एसएमएस वाहन स्वामियों को अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में भी मिलेगा। यातायात निदेशालय ने इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इस संबंध में पत्र भेजा है। मेहूंवाला निवासी एलएलबी छात्र मोहम्मद आशिक ने यातायात निदेशालय को एक पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था कि स्मार्ट कैमरों से ओवरस्पीड या अन्य यातायात नियम उल्लंघन के जो चालान किए जा रहे हैं, उसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस से भेजी जाती है।

इस एसएमएस की भाषा अंग्रेजी में होती है, जिस कारण आमजन या कम पढ़े-लिखे लोगों को इसे समझने में परेशानी होती है। अंग्रेजी के मैसेज से वे समझ भी नहीं पाते कि उनका चालान कट चुका है और उन्हें कब, कैसे और कहां जमा कराना है। आशिक के इस पत्र का संज्ञान लेते हुए यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एसपी ट्रैफिक देहरादून को पत्र भेजा है।

admin

Leave a Reply

Share