सर्दी से निपटने के लिए जिलाध्यक्ष सोनिका ने शुरू किया, इस सर्दी लाएं बदलाव अभियान

सर्दी से निपटने के लिए जिलाध्यक्ष सोनिका ने शुरू किया, इस सर्दी लाएं बदलाव अभियान

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका और स्मार्ट सिटी देहरादून इन सर्दियों की तैयारी के लिए आमजन से अपने अनुपयोगी गरम कपड़े , कंबल और चादरें जरूरतमंद लोगों को भेंट करने का अनुरोध किया है| हर साल बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों, कंबल और चादरें की उपलब्धता ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है, जिसको हम सभी के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है।

गौरव न्यूज़ भी अपने पाठकों से निवेदन करता है कि आप अपने गरम कपडे जो कपडे, कंबल और चादर जो आपके लिए अनुपयोगी हो गए हैं उनको जरूरतमंदो तक पहुचाएं या आप उनको जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत चिन्हित जगहों पर दे दें जहा से उन कपड़ों को जरूरत मंदों को पहुंचा दिया जाएगा |

देहरादून में भेंट करने के स्थान:
१. स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही किसी भी इलेक्ट्रिक बसों में आप कपड़े दान कर सकते हैं|
२. वात्सल्य डे केयर सेन्टर
३. वीरांगना तीलू रौतेली
४. कामकाजी महिला छात्रावास इ0सी0 रोड, सर्वे चौक।

अपने घर से कपडे भेंट करने हेतु इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं –  18001802525  (देहरादून जिला)

admin

Leave a Reply

Share