उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने घोषित किए कप्तान, जमशेदपुर में होगा नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन चैंपियनशिप

उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने घोषित किए कप्तान, जमशेदपुर में होगा नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन चैंपियनशिप

देहरादून: आगामी नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन आईबीएफएफ ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमों के कप्तानों की घोषणा कर दी गई है। महिला टीम की कप्तान शेफाली रावत होंगी, जबकि पुरुष टीम का नेतृत्व शिवम सिंह नेगी करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 से 3 नवंबर 2025 तक झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विथ विजुअल डिसएबिलिटीज (NIEPVD), देहरादून को एक बार फिर मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने संस्थान पर अपने भरोसे को दोहराया है। मुख्य कोच नरेश सिंह न्याल ने बताया कि दोनों टीमों में अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ी लगातार NIEPVD देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे हैं। गौरतलब है कि 2023 के संस्करण में भी उत्तराखंड की दोनों टीमें चैंपियन रही थीं।

महिला टीम:
शेफाली रावत (कप्तान), शीतल कुमारी (उपकप्तान), तनुजा परमार, अनुष्का दुबे, श्रद्धा यादव (गोलकीपर), और स्मिता रावत (गोलकीपर)।

पुरुष टीम:
शिवम सिंह नेगी (कप्तान), सोवेंद्र भंडारी (उपकप्तान), संदीप सिंह बिष्ट, साहिल, हिमांशु पाल, राजेश, निखिल, नमन पांडे, आदित्य सजवान (गोलकीपर), दीपक सिंह रावत (गोलकीपर) और दीपांशु पालीवाल (गोल गाइड)।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने दोनों टीमों को बधाई दी और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई। दोनों टीमें 30 अक्टूबर को देहरादून से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगी।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में 6 नवंबर को रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियाँ देंगी नौकरी के अवसर

प्रतिभागी टीमें:
पुरुष वर्ग – उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब।
महिला वर्ग – उत्तराखंड, पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और दिल्ली।

Saurabh Negi

Share