उत्तराखंड स्थापना दिवस: ‘निनाद’ पर्व में झलकेगी हिमालयी कला और संस्कृति की अनोखी छटा

देहरादून: उत्तराखंड के सिल्वर जुबली वर्ष पर राजधानी देहरादून में संस्कृति और संगीत का भव्य उत्सव आयोजित किया जा रहा है। “निनाद: हिमालयन आर्ट, म्यूज़िक एंड कल्चर फेस्टिवल” शीर्षक से होने वाला यह सप्ताहभर चलने वाला पर्व हिमालयी राज्यों की विविध परंपराओं और लोक-संस्कृति को एक मंच पर लाएगा। यह उत्सव 1 से 9 नवंबर तक हिमालयन कल्चरल सेंटर, देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और असम जैसे राज्यों की लोक कलाओं, संगीत, नृत्य, व्यंजन और थिएटर प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिलेगा।
इस सांस्कृतिक महोत्सव में पद्म भूषण और ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट, पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार और उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संस्कृति सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि कार्यक्रम प्रतिदिन तीन सत्रों में आयोजित होगा और इसका समापन 9 नवंबर को किया जाएगा। उद्घाटन दिवस पर लोक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद भातखंडे हिंदुस्तानी म्यूज़िक कॉलेज, पौड़ी के विद्यार्थियों का संगीत कार्यक्रम और समापन पर सुरेश वाडकर की प्रस्तुति होगी।
आगामी दिनों में हिमाचल, असम और तिब्बत के पारंपरिक संगीत व नृत्य प्रदर्शन, साथ ही “उत्तराखंड सिनेमा”, “हिमालयी रंगमंच”, “स्थानीय भाषाएं और संस्कृति” तथा “नंदा राजजात की परंपरा” जैसे पर चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
फेस्टिवल में संतूर वादक पंडित राहुल शर्मा, तबला वादक पंडित हरीश गंगानी और बांसुरी-वीणा की शास्त्रीय जुगलबंदियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मणिपुरी बसंता रास लीला, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डॉ. एहसान बख्श द्वारा निर्देशित नाट्य प्रस्तुतियां और कवि हरिओम पंवार व विष्णु सक्सेना की कविताएं भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
समापन दिवस यानी 9 नवंबर को गढ़वाल, कुमाऊं, जौनसार और थारू समुदायों के पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद भूटान के प्रसिद्ध बैंड “मिस्टी टेरेस” का विशेष संगीत कार्यक्रम आयोजित होगा।
जनसहभागिता बढ़ाने के लिए संस्कृति विभाग जल्द ही ‘निनाद’ फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगा। कार्यक्रमों की सीट बुकिंग स्पेस बॉक्स पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी।



