उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी

उत्तराखंड के निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्यपाल ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश के तहत एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण लागू होगा। संभावना है कि इस महीने के अंत तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।

अध्यादेश को विधि विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद राजभवन ने इसे मंजूरी दी। इससे पहले राजभवन की विधि टीम ने कानून का हवाला देते हुए अध्यादेश को रोक दिया था और विधि विभाग से राय मांगी थी। विधि विभाग ने समीक्षा के बाद इसे आगे बढ़ाने की सिफारिश की।

अब अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद शासन स्तर पर ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी। इसके साथ ही निकाय चुनाव कराने का मार्ग भी साफ हो गया है।

Saurabh Negi

Share