उत्तराखंड पुलिस में 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू

उत्तराखंड पुलिस में 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से समूह ‘ग’ के तहत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) और आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें जनपदीय पुलिस के 1600 पद और पीएसी/आईआरबी के 400 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 8 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों के लिए भी 400 पद आरक्षित किए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन  शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, डाक या अन्य माध्यम से आवेदन मान्य नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आयोग ने उम्मीदवारों को समय-समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल नंबर, और ईमेल के माध्यम से आवेदन से संबंधित जानकारियों की पुष्टि करने की सलाह दी है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

अधिक जानकारी के लिए:

Uk police logo

Saurabh Negi

Share