उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय को बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड, मिलेगा 13 लाख का पुरस्कार

उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय को बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड, मिलेगा 13 लाख का पुरस्कार

उत्तरकाशी। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 में प्रदेशभर में “बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए चिकित्सालय को 13 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर की थी, जिसमें अस्पतालों में साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर तीन चरणों में मूल्यांकन किया गया। पहले चरण में इंटरनल असेसमेंट, दूसरे चरण में पीयर असेसमेंट और तीसरे चरण में एक्सटर्नल क्वालिफाइड असेसमेंट किया गया। मूल्यांकन के दौरान साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, हाईजीन प्रमोशन और ओपीडी व आईपीडी में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को परखा गया।

इसे भी पढ़ें – निकाय चुनाव तैयारियों के लिए चमोली डीएम ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय को यह सम्मान राज्य व जिला स्तर के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं, बिजली, पानी की व्यवस्था और अन्य मानकों पर प्रदर्शन के आधार पर मिला है। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मियों को इन सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को “बेस्ट कमेंडेशन अवार्ड” के तहत 1 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को 50 हजार रुपये और पिपली पीएचसी को “बेस्ट पीएचसी अवार्ड” के तहत 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त उत्तरों, ढकाड़ा, फोल्ड, गोरशाली और तुल्यारा के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है और जनहित में सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Read This News In English – Uttarkashi District Hospital Wins Best Eco-Friendly Award, Receives ₹13 Lakh Reward

Saurabh Negi

Share