एशियन पैरा गेम्स – भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम ने मलेशिया को 1 गोल से हराया

एशियन पैरा गेम्स – भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम ने मलेशिया को 1 गोल से हराया

आज (मंगलवार , २४ अक्टूबर २०२३) एशियन पैरा गेम्स में भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम ने दूसरा लीग मैच अपने नाम कर दिया है| पहले मैच में शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम संभल कर खेली और अपने दूसरे मैच में जीत अपने नाम की | आज के मैच के हीरो उत्तराखंड के सोवेंद्र सिंह रहे | उन्होंने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए  खेल का एकमात्र  गोल दागा |

पिछले कुछ समय से सोवेंद्र भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं और अब चौथे एशियन पैरा गेम्स में भी वो अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। वैसे उनकी टीम उन्हें “द वॉल” (The Wall) के नाम से बुलाती है पर अब वह और भी अच्छा प्रदर्शन कर गोल भी दागते हुए मैदान में नजर आते हैं | सोवेंद्र छोटे कद के होने के बावजूद विश्व की अच्छी अच्छी टीमों के लिए भी खतरा बनकर खड़े रहते हैं। इसलिए बाकी टीमों की नजर उनके खेल पर बनी रहती है |

इस बार एशियन पैरा गेम्स में भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम में उत्तराखंड के ४ खिलाड़िओ को अच्छे प्रदर्शन के चलते शामिल किया गया है| जिसमे सोवेंद्र भी शामिल हैं| वह अपनी पूरी टीम और कोच नरेश नयाल के साथ देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ही अपनी ट्रेनिंग लगातार करते रहते हैं।

अभी भारत को एशियन पैरा गेम्स में अपने तीन लीग मैच और भी खेलने हैं। जिसका इन्तजार भारतीय ब्लाइंड फ़ुटबाल के प्रेमियों को  बेसब्री से है| देखना होगा कि भारतीय टीम अपने आगे आने वाले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share