भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड के लोगों को फिर से किया अलर्ट, ऑफ्टर शॉक की संभावना कायम

भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड के लोगों को फिर से किया अलर्ट, ऑफ्टर शॉक की संभावना कायम

शुक्रवार देर रात भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड के लोगों को फिर से अलर्ट कर दिया है। वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र राज्य से दूर था। इसलिए किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन राज्य के लिए भविष्य में खतरा कम नहीं हुआ है। हालांकि, उत्तराखंड में ऑफ्टर शॉक की संभावना कायम है। वाडिया इंस्टीट्यूट हिमालयन ज्योलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं में कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है। यहां पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से सबसे ज्यादा संवेदनशील है।

भूकंप रोधी मानकों को पूरा करना होगा
यह जनपद जोन 5 में है। संवेदनशील इलाकों में इस साल जनवरी से अक्तूबर तक करीब 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। छोटे भूकंप हमें अलर्ट करते हैं। उन्होंने कहा, राज्य में भूकंप के ऑफ्टर शॉक की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

तीन दशक में यहां भूकंप के करीब 70 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं। ऐसे में लोगों को भूकंप के प्रति जागरूक होना होगा। मकानों के निर्माण के समय भूकंप रोधी मानकों को पूरा करना होगा।

Related articles

Leave a Reply

Share