उत्‍तरकाशी पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उच्‍च अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साथ करेंगे बैठक

उत्‍तरकाशी पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उच्‍च अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साथ करेंगे बैठक

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) दो दिवसीय भ्रमण के लिए उत्‍तरकाशी पहुंचे। कल मंगलवार को राज्‍यपाल विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) हेलीकाप्‍टर से उत्‍तरकाशी पहुंचे। मातली हेलीपैड पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वागत किया। आइटीबीपी गेस्ट हाउस में राज्यपाल जिलाधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों के अलावा पूर्व सैनिकों के साथ भी बैठक करेंगे।

शाम को स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद राज्यपाल शाम पांच बजे मीडिया से भी रूबरू होंगे। पांच अप्रैल यानी मंगलवार को राज्यपाल उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।

admin

Leave a Reply

Share