उत्तराखंड आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 10 करोड़ रुपये देगी यूपी सरकार – CM योगी ने की घोषणा
लखनऊ: उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की त्रासदी में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए₹10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जन-धन की हानि पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। बीती दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने उत्तराखंड से लेकर यूपी तक में तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में 42 लोगों की मौत हो गई है।
नैनीताल आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 25 लोगों के मौत और सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। मृतकों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर हैं। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया, सुनका ग्रामसभा में 9 मजदूर घर में ही जिंदा दफन हो गए। जबकि, झुतिया गांव में ही एक मकान मलबे में दबने से पति-पत्नी और उनके बेटे की जान चली गई। धारी ब्लॉक के दोषापानी में 5 मजदूरों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके अलावा नैनीताल के ही क्वारब में 2, कैंचीधाम के पास 2, बोहराकोट में 2, ज्योलीकोट में एक और भीमताल के खुटानी में हल्दूचौड़ निवासी शिक्षक के बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी। अब तक 600 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।