उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 1413 मामले, सक्रिय मामले 4118

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 1413 मामले, सक्रिय मामले 4118
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1413 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 350885 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 4118 है। आज 482 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 322655 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 94.80% हो गयी है। 16733 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8313220 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7424 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज दून मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। उत्तराखंड में कोई कोरोना संक्रमित क्षेत्र नहीं  है।

आज टीकाकरण के सत्र 642 हुए, 30303 लोगों का आज टीकाकरण हुआ। 

8218362 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 6581133 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।

15 से 17 वर्ष के 294480 बच्चों का हुआ टीकाकरण।

admin

Leave a Reply

Share