उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

देहरादून: बदरीनाथ समेत केदारनाथ में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। जिससे वहां कड़ाके की ठंड हो गई है। वहीं आस पास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने फिर से कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम में इस पूरी बदलाव के बाद ठंड में ओर इजाफा होने की उम्मीद है।मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का एक हल्का सा इम्पैक्ट राज्य के ऊपर दिख रहा है।

admin

Leave a Reply

Share