कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिला तो सीएम के गांव के लिए बन रही सड़क पर लगाया तारबाड़

कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिला तो सीएम के गांव के लिए बन रही सड़क पर लगाया तारबाड़

सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव के लिए बन रही टुंडी-बारमों सड़क पर कटी जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने पिछले छह महीने से तारबाड़ लगाकर आवाजाही बंद कर दी है। स्थानीय लोग पीएमजीएसवाई से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

पीएमजीएसवाई करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से 13 किमी लंबी डौड़ा-टुंडी-बारमों सड़क का निर्माण कर रहा है। कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने तारबाड़ लगाकर सड़क को बंद कर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया। उनके तारबाड़ लगाने की सूचना पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को भी है। इसके बावजूद मुआवजा देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

कांग्रेस के डीडीहाट विधानसभा अध्यक्ष कमलेश कठायत ने बताया कि पूर्व में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने तारबाड़ हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने तारबाड़ नहीं हटाने पर स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। पीएमजीएसवाई के जेई मनोज सिंह का कहना है कि मुआवजा देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से धन मिलते ही मुआवजा दे दिया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share