तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण के लिए बीकेटीसी ने तेज किए प्रयास

रुद्रप्रयाग, 11 अगस्त – समुद्र तल से 12,074 फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। समिति ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) दिल्ली तथा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के साथ मिलकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के रखरखाव और संरचनात्मक मजबूती के लिए सीबीआरआई तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा। इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और सीबीआरआई की टीमें मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर चुकी हैं।
पिछले माह बीकेटीसी ने सीबीआरआई को निरीक्षण रिपोर्ट और आवश्यक उपचारात्मक उपाय भेजकर डीपीआर बनाने का अनुरोध किया था, जिस पर अब कार्य जारी है। इस परियोजना में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोजीत सामंत, डॉ. देबदत्त घोष, निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार और सीबीआरआई की विशेषज्ञ टीम शामिल है।