पेड़ से लटका मिला युवक का शव

टिहरी। जौनपुर ब्लाक के सूक्तियांणा बाजार से बीते आठ दिनों से गायब चल रहा विपुल पुंडीर (19) निवासी अलमस गांव हाल निवासी थत्यूड़ सूक्तियांणा बाजार में रहने वाले युवक का शव रविवार सुबह करीब नौ बजे थत्यूड़-थापला गांव को जाने वाली सड़क से नीचे करीब 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। विपुल की मां निर्मला देवी ने बीते रविवार को थत्यूड़ थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। थत्यूड़ थाने में तैनात एसआई दीपिका तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह कुछ ग्रामीण महिलाएं पशुओं के लिये चारापत्ति लेने गई हुई थी, तो उन्हें पेड़ से एक शव लटकता दिखा, जिसकी सूचना महिलाओं ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना थत्यूड़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना थत्यूड़ पुलिस की टीम ने शव को नीचे उतकर अपने कब्जे लिया और शव का पंचनामा कर पीएम के लिये जिला अस्पताल नई टिहरी बौराड़ी भिजवाया। एसआई दीपिका ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपार्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाऐगी।

admin

Leave a Reply

Share