पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मण्डलीय शिक्षा निदेशक पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट पर कसी नकेल
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मण्डलीय शिक्षा निदेशक पौड़ी,महावीर सिंह बिष्ट को नियम विरुद्ध ट्रांसफर करने और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना से सम्बंधित जाँच के सम्बन्ध में कड़ा पत्र जारी करते हुये, नियम विरुद्ध ट्रान्सफर को निरस्त करने और सम्बंधित जाँच को शीघ्र पूरा करने को कहा है,दरअसल कल ही जनपदीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विधायक पोरी ने विधानसभा क्षेत्र से पलायन रोकने हेतु एकल ट्रान्सफर न करने को कहा था और आज ही मण्डलीय शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की संस्तुति पर जखेटी इंटर कॉलेज से एक शिक्षक को दून के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया था,जिससे विधायक पोरी खासे नाराज नज़र आये और उन्होंने मण्डलीय शिक्षा निदेशक पौड़ी, महावीर सिंह बिष्ट को कड़ा पत्र जारी कर कहा कि उनके छात्रहित/जनहित में दिये गये निर्देशों का पालन न होने पर वे इसकी शिकायत शिक्षा मन्त्री डॉ धन सिंह रावत से करेंगे।पौड़ी विधायक पोरी ने इस पत्र के माध्यम से सभी अधिकारियों को चेता दिया है कि जनहित के मामलों में अन्याय करने पर वे किसी को भी बख़्शने वाले नहीं है।