प्रदेश का चौथा रेशम दून सिल्क आउटलेट शुरू, उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को भ्रमण पर भेजेगी सरकार
रेशम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच किसानों का चयन कर उन्हें पांच राज्यों कर्नाटक, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र और असम के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मौजूदा वक्त मार्केटिंग और ब्रांडिंग का है।
प्रेमनगर स्थित सिल्क पार्क में रेशम फेडरेशन की ओर से संचालित दून सिल्क रेशम के चौथे आउटलेट की शुरुआत कृषि मंत्री गणेश जोशी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज रेशम फेडरेशन की ओर से छह से सात हजार किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जोड़ा गया है।
भविष्य में रेशम फेडरेशन के माध्यम से 25 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। रेशम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच किसानों का चयन कर उन्हें पांच राज्यों कर्नाटक, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र और असम के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मौजूदा वक्त मार्केटिंग और ब्रांडिंग का है।
यदि आप अच्छी मार्केटिंग और ब्रांडिंग करते हैं तो आपका उत्पाद भी अधिक लोगों तक पहुंचता है। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेडरेशन की ओर से जितने भी आउटलेट खोले जा रहे हैं, उनके लिए अच्छी जगह का चयन किया जाए।