मुख्यमंत्री योगी ने औद्योगिक विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर तेजी से विकास करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने औद्योगिक विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर तेजी से विकास करने का दिया निर्देश

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा करते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) प्रबंधन को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर तेजी से विकास करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन समीक्षा में गोरखपुर से जुड़े गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक गलियारे के लिए जमीन क्रय किया जा रहा है। जल्द से जल्द दो हजार एकड़ जमीन खरीदने का लक्ष्य है।

समीक्षक के रूप में दिखे मुख्यमंत्री योगी

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक समीक्षक के रूप में दिखे। सीएम ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राधिकरणों में लैंड बैंक बढ़ाया जाए, जिससे उद्यमियों को समय से भूखंड उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया।

उद्यमियों को न हो कोई परेशानी

सीएम योगी ने कहा कि उद्यमियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ईज आफ डूइंग बिजनेस का सभी प्राधिकरण पालन करें। किसी भी रूप में उद्यमियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। किसी भी पटल पर फाइल रुकनी नहीं चाहिए। अनापत्ति प्रमाण पत्र से लेकर भूखंड का आवंटन व कब्जा कम से कम समय में दिया जाए। उन्होंने सभी प्राधिकरणों को अपनी छवि सुधारने की सलाह भी दी।

उद्यमियों को उपलब्ध कराएं सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने सभी सीईओ से कहा कि अपने यहां निवेश बढ़ाए जाएं। उद्यमियों को जो सुविधाएं चाहिए, उन्हें उपलब्ध कराई जाए। अवस्थापना सुविधाओं को लेकर शिकायत नहीं आनी चाहिए। उद्यमियों से समय- समय पर संपर्क किया जाए और उनके सलाह पर विचार भी हो। उन्होंने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया जाए। इसको लेकर उद्यमियों से बात की जाए और निर्यात को लेकर उन्हें जागरूक किया जाए। यदि कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण भी कराया जाए।

admin

Leave a Reply

Share