सीनियर अधिवक्ता उमेश जोशी उत्तराखंड स्थाई लोक अदालत मे सदस्य नामित

सीनियर अधिवक्ता उमेश जोशी उत्तराखंड स्थाई लोक अदालत मे सदस्य नामित

देहरादून | उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से उत्तराखंड स्थाई लोक अदालत प्राधिकरण मे काशीपुर के सीनियर अधिवक्ता तथा काशीपुर बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष उमेश चन्द जोशी को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मे “राज्य सदस्य” नामित किया है, इस प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अध्यक्ष, हाई कोर्ट के सीनियर न्यायमूर्ति और सदस्य उमेश जोशी के अतिरिक्त महिला आयोग की अध्यक्ष, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव उत्तराखंड, और पद्मश्री अनिल जोशी, आदि होगे, न्याय तथा समाज सेवा मे बेहतरीन उपलब्धि देखते हुए काशीपुर के सीनियर अधिवक्ता उमेश जोशी को जिला विधिक आयोग के बाद राज्य विधिक आयोग मे सदस्य नामित किया गया , उमेश जोशी की नियुक्ति पर सेवानि0 न्यायमूर्ति राजेश टंडन, जिला बार एसो0 अध्यक्ष दिवाकर पपन्ने, एडवोकेट संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान, एडवोकेट कश्मीर सिंह, स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड देहरादून अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी, समाजसेवी प्रवीण जोशी, तथा हिमालयायुके परिवार देहरादून ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है, समाज सेवा और कानून मे उपलब्धि हासिल होने पर देश विदेश से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है |

admin

Leave a Reply

Share