उत्तराखंड में कांग्रेस ने 28 निकायों में घोषित किए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

उत्तराखंड  में कांग्रेस ने 28 निकायों में घोषित किए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार देर रात उत्तराखंड के 28 नगर निकायों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। करीब छह घंटे की बैठक के बाद इस सूची पर अंतिम सहमति बनी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष मथुरा दास जोशी ने सूची जारी करने की पुष्टि की।

प्रमुख नामों में विकासनगर से धीरज नौटियाल, मसूरी से मंजू भंडारी, हर्बर्टपुर से शालिनी रोहिला, डोईवाला से सागर मनवाल, शिवालिक नगर से महेश प्रताप राणा, पौड़ी से यशोदा नेगी, धारचूला से शशि थापा, डीडीहाट से गिरिश चुफाल, और चौखुटिया से पूजा गोस्वामी शामिल हैं।

नगर निगम में बढ़ी कर भुगतान की गतिविधियां
निकाय चुनावों के मद्देनजर नगर निगम देहरादून में कर भुगतान तेज हो गया है। पिछले चार दिनों में 50 लाख रुपये से अधिक का कर जमा किया गया। चुनाव लड़ने के लिए देनदारियों से मुक्त होने का प्रमाणपत्र अनिवार्य होने के चलते प्रत्याशी बकाया भुगतान में सक्रियता दिखा रहे हैं।

मेयर पद के लिए बढ़ी नामांकनपत्रों की खरीद
देहरादून में मेयर और पार्षदों के लिए नामांकनपत्र खरीदने वालों की संख्या में तेजी आई है। अब तक 23 लोगों ने मेयर पद के लिए 30 नामांकनपत्र खरीदे हैं।

admin

Share