उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 105 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 105 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर : उत्तराखंड में कई जगहों पर खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है। पुलिस के सामने भी नशे का सामान बेचा जा रहा है लेकिन खाकी मौन है। ताजा मामला रुद्रपुर का है जहां एसआई मनोज जोशी का. आसिफ हुसैन और महेंद्र कुमार चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को एक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक पर शक हुआ। पुलिस ने युवक को पकड़ा। पुलिस ने जब उसकी तालाशी तो युवक के पास से 105 नशीले इंजेक्शन (35 डाइजेपाम, 35 एविल व 35 इंजेक्शन ब्रुपरिनारपाइन) बरामद किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी गई है। उसके कनेक्‍शन खंगाले जा रहे हैं।

गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सेवाराम पुत्र चंपत राम निवासी वार्ड नंबर 25 रम्पुरा थाना रुद्रपुर बताया। सीओ अमित कुमार भी मौेके पर जानकारी मिलने पर पहुंच गए थे। पूछताछ में उसने बरामद इंजेक्शन उसने 15 एकड़ मैदान रुदपुर में एक युवक से लिए थे। सीओ अमित कुमार ने पुलिस कर्मियों को नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए।

admin

Leave a Reply

Share