उत्तराखंड: फायर वॉचर्स का होगा 10 लाख का बीमा, वनाग्नि नियंत्रण के लिए केंद्र से 4 अरब की मदद की मांग

उत्तराखंड सरकार जंगल की आग पर नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने वाले फायर वॉचर्स के बीमा को 10 लाख तक बढ़ाने जा रही है। पहले यह बीमा 5 लाख रुपये तक था। इसके अलावा, वनाग्नि नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से 4 अरब रुपये की सहायता की मांग की है, जिसके लिए 18 मार्च को बैठक प्रस्तावित है।
हर साल गर्मियों के दौरान जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इनसे निपटने के लिए वन विभाग औसतन 4500 फायर वॉचर्स की तैनाती करता है। ये कर्मी जंगलों में आग लगने पर उसे बुझाने और नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पिछले साल आग से हुई थी भारी तबाही
पिछले साल उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी थी, जिससे कई लोगों की मौत हुई थी और वन संपदा को भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद राज्य सरकार ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए संसाधनों को जुटाने और बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार से 4 अरब रुपये की मांग करते हुए 5 साल की कार्ययोजना भेजी थी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान, मुख्यमंत्री ने चार हेली सेवाओं का किया शुभारंभ
मंत्रालय में 18 मार्च को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र की ओर से जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला लिया जाएगा, जिससे वन विभाग को जरूरी संसाधन मिल सकें।