उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 3727 मामले, 05 की मृत्यु –
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 3727 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 400401 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 31310 है।आज 1270 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 353346 है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 15.50% है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 88.25% हो गयी है। 20316 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8662955 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
अभी तक 7480 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 05 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।