उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से अभी और बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में दिनभर चटख धूप रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, पहाड़ों में आंशिक बादल छाए रहे, जिससे बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर शाम हल्का हिमपात हुआ। सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
रविवार को देहरादून में सुबह से ही धूप खिली रही, जिससे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई, लेकिन सुबह और शाम ठंड बरकरार रही। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बादल बने रहे और देर शाम बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पर्वतीय इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है, जबकि 27 और 28 फरवरी को व्यापक रूप से बारिश हो सकती है। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
नैनीताल में घना कोहरा, तापमान में गिरावट
नैनीताल में रविवार को मौसम ठंडा बना रहा। पूरे दिन घना कोहरा और बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट आई। हल्की धूप के बावजूद मौसम ठंडा बना रहा। देर शाम तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब तक कोई ठोस संकेत नहीं मिले हैं। ठंड बढ़ने के कारण लोग दिन में हीटर और अलाव का सहारा लेने लगे।
हालांकि, मौसम विभाग ने नैनीताल में फिलहाल बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आद्रता 90% रही।