उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन का संविदा कर्मी अपने साथी समेत गिरफ्तार, मांगी थी 2500 रुपये रिश्वत

उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन का संविदा कर्मी अपने साथी समेत गिरफ्तार, मांगी थी 2500 रुपये रिश्वत

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के संविदा कर्मचारी और उसके एक साथी को को देहरादून पुलिस द्वारा 2500 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा एक हरिद्वार निवासी की शिकायत का निस्तारण करने के लिए यह रकम मांगी गई थी। मामले में राजपुर रोड थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिले के एसएसपी अजय सिंह को मिली एक गोपनीय शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर इसकी प्राथमिक जांच के लिए एसओजी को जिम्मेदारी दी गई थी। जांच करने पर पता चला कि हरिद्वार में मनोज एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। लेकिन, रेस्टोरेंट संचालक ने मनोज का तय वेतन नहीं दिया और इसके खिलाफ उन्होंने श्रमायुक्त कार्यालय रुड़की में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। वहाँ कोई कार्रवाई न होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें शैलेंद्र गुसाईं नाम के व्यक्ति ने खुद को सीएम हेल्पलाइन का कर्मचारी बताते हुए कॉल की और शिकायत निस्तारण के लिए उनसे 2500 रुपए की मांग की। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में राजपुर रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जानकारी कर रही है कि कहीं किसी अन्य व्यक्ति के साथ तो इस तरह की ठगी नहीं हुई है। मामले मे आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।

admin

Leave a Reply

Share