उद्धव ठाकरे बोले- मैंने सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं

महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (24 जून 2022) को सेना भवन में वर्चुअल मीटिंग ली। बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि मेरी गर्दन और सिर में दर्द था, मैं ठीक से काम नहीं कर पा रहा था, मैं अपनी आंखें नहीं खोल सका लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी। शिवसेना के जिला प्रमुखों और तालुका प्रमुखों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने कहा, “एकनाथ शिंदे के बेटे शिवसेना के सांसद हैं, मैंने उनके लिए सब कुछ किया। मेरे पास जो विभाग था वह शिंदे को दिया गया था। लेकिन वह मुझ पर कई आरोप लगा रहे हैं।” इस बैठक के लिए उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विक्ट्री साइन दिखाते हुए मातोश्री से बाहर निकलते हुए कहा कि बागियों ने पैसे के लिए पार्टी छोड़ी।

मुझे सत्ता का मोह नहीं: इससे पहले शिवसेना नेताओं से बात करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुझे सत्ता का मोह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने चल रहे राजनीतिक संकट से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं छोड़ी है। मुझमें वापसी की ताकत अब भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होने वाले विद्रोही विधायकों से कोई शिकायत नहीं है।

बागियों ने पैसे के लिए छोड़ी पार्टी: शिवसेना नेताओं की मीटिंग में बागी विधायकों पर बरसते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बागियों ने पैसे के लिए पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को कुछ लोगों ने धोखा दिया है। वहीं, दूसरी ओर मातोश्री पर NCP समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। NCP महाराष्ट्र विंग की अध्यक्ष विद्या चव्हाण उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। विद्या चव्हाण ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर हिंदुत्व के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाया।

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने स्वीकार किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का संख्या बल कम हो गया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम अभी हार नहीं मानेंगे। मीडिया से बात करते हुए शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमने बागी विधायकों को मौका दिया, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि एनसीपी नेता शुक्रवार शाम 6.30 बजे मातोश्री पर सीएम ठाकरे से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड कल जैसा ही है। हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे।

admin

Leave a Reply

Share