ऋषिकेश में बड़ा लापरवाही : 32 स्लीपर बस में 120 छात्र-यात्री मिले, बस सीज

ऋषिकेश में बड़ा लापरवाही : 32 स्लीपर बस में 120 छात्र-यात्री मिले, बस सीज

ऋषिकेश में परिवहन विभाग की जांच के दौरान यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही सामने आई है। राजस्थान से आए एक स्कूल टूर की बस में तय क्षमता से कई गुना अधिक यात्रियों को ले जाया जा रहा था। जांच में सामने आया कि 32 स्लीपर सीटों वाली बस में कुल 120 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल थे।

यह कार्रवाई सोमवार शाम गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली मंदिर के पास नियमित वाहन चेकिंग के दौरान की गई। परिवहन विभाग की टीम ने आगरा नंबर की एक स्लीपर बस को रोका, जिस पर स्कूल भ्रमण का फ्लेक्स लगा हुआ था। बस में धौलपुर जिले के तसीमो स्थित मां भगवती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर ऋषिकेश पहुंचे थे। यह बस करीब 842 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंची थी।

जांच में पाया गया कि बस चालक और परिचालक निर्धारित वर्दी में नहीं थे। चालक के पास पहाड़ी मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति भी नहीं थी। इसके बावजूद बस को तपोवन की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। परिवहन अधिकारियों ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना।

एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत के अनुसार, यात्रियों की संख्या तय मानकों से कहीं अधिक पाई गई। इस पर बस का मौके पर ही 21,500 रुपये का चालान किया गया और वाहन को सीज कर दिया गया। बाद में सभी छात्रों और शिक्षकों को उत्तराखंड रोडवेज की बसों से सुरक्षित रूप से हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़ें – पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Saurabh Negi

Share