रुड़की में कक्षा तीन के छात्र की पिटाई के बाद मौत के मामले में कॉलेज संचालक गिरफ्तार
रुड़की के भगवानपुर में कक्षा तीन के छात्र की पिटाई के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस ने कॉलेज के संचालक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
भगवानपुर कस्बा निवासी नसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका पौत्र अली (9) रहमानिया इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। नौ दिसंबर को किसी बात को लेकर कॉलेज संचालक जीशान अली ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी, जिससे वह घायल हो गया था।
घायल को परिजनों ने पहले सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से डाक्टरों ने उसकी हालात गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था। मंगलवार की देर रात छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
छात्र की मौत से नाराज परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संचालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या में केस दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि बुधवार की रात जीशान अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कॉलेज संचालक का कड़ी सजा देने की मांग
छात्र की मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस से संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। भगवानपुर निवासी नौ वर्षीय छात्र अली की पिटाई के बाद मौत होने के मामले में बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे दूसरे स्कूलों में भी संदेश जाए कि छात्रों से अभद्रता व मारपीट नहीं करनी चाहिए। इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा, नौशाद, फहीम आदि मौजूद रहे।